नियम व शर्ते
1. संस्था में सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपने सदस्य के किसी भी कन्या का बाल विवाह नही करना होगा तथा संस्था के नियम एवं अनुशासन का पालण करना होगा तथा प्रतिवर्ष सदस्यता शुल्क देना अनिवार्य होगा नियम के उलंघन करने पर संस्था से सदस्यता रद कर दी जायेगी ।
2. संस्था में नियुक्ति करने के बाद अपना कार्यभार ईमानदारी पुर्वक समयानुसार पुरा करना होगा तथा संस्था के द्वारा एग्रीमेन्ट पेपर एवं नियुक्ति पत्र लेने के बाद ही एवं आपके आपके मानदेय (वेनत) आपके खाते में संस्था द्वारा आपके कार्य एवं पद के अनुसार दी जायेगी । ऐसा नही करने पर आप संस्था के कोई भी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मान्य नही होगें ।
3. संस्था में नियुक्ति होने के बाद से अपने सभी सदस्यों के कन्याओं के किसी भी समस्या में संस्था
द्वारा मुझे समाधान करने का जो निर्देश देगी वो पालन करना होगा तथा ऐसा कोई भी काम नही करना होगा जिससे संस्था के गरीमा पर आँच आय ।