जहानाबाद जिला
कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा जहानाबाद जिले में चलाये गए इस सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला प्रशासन जहानाबाद के सभी अधिकारियों द्वार श्रवण कुमार अकेला को शुभ कामनाओं के साथ आगे सफलता पूर्वक एवं निर्भयतापूर्ण कार्य करने को प्रोत्साहन दिया गया ।

कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा जहानाबाद जिले में चलाये गए इस सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला प्रशासन जहानाबाद के सभी अधिकारियों द्वार श्रवण कुमार अकेला को शुभ कामनाओं के साथ आगे सफलता पूर्वक एवं निर्भयतापूर्ण कार्य करने को प्रोत्साहन दिया गया।

जहानाबाद के गौरक्षणी मंदिर में 51 जोड़ें कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया गया। जिसका उद्घाटन बिहार राज्य खाद्य आयोग बिहार सरकार के सदस्य राम नरेश मालाकार, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद राम बाबु एवं अन्य समाजसेवी के उपस्थिति में किया गया।

गया, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं पटना जिले के 305 कन्याओं को विवाह के समय उनके घर में विदाई सामग्री दी गई।
