होली मिलन समारोह
10.03.2020 को कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा गया जिले में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विशिष्ट अधिकारी, नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल कुमार बम्बईया भी मौजूद थे, जहाँ संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने अपने संस्था के सभी वरिष्ट अधिकारी एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ होली मिलन का आन्नद लिया ।

10.03.2020 को कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा गया जिले में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने अपने संस्था के सभी वरिष्ट अधिकारी एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ होली मिलन का आन्नद लिया एवं उनके कार्य के प्रति उपहार दिए एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को मोटर साईकिल भी देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
