गया जिले के पीरमंसूर
गया जिले के पीरमंसूर के पास धर्मसभा भवन में 51 कन्याओं का सामुहिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य के समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा विशिष्ट अतिथि एम०एल०सी० सी०पी० सिन्हा, फ्रांस के समाज सेवी महिला डा० जेनी पेरे, रितिक सोफी, जदयू महानगर अध्यक्ष, राजू वर्णवाल, प्रमोद चन्द्रवंशी, समाजसेवीगण उपस्थित थे।
