गया जिला के इमामगंज प्रखण्ड
कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा गया जिले के इमामगंज प्रखण्ड में नवविवाहित कन्याओं के घर पर संस्था के सर्वेयर झुन्नू विश्वकर्मा द्वारा विदाई सामग्री वितरण करते हुए ।

गया के इमामगंज प्रखण्ड में 14 कन्याओं का सामुहिक विदाई समारोह व प्रोत्साहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख हंसी अहमद ने किया जिसमें विशिष्ट अतिथि इमामगंज प्रखण्ड के बी.डी.ओ. नन्द किशोर जी, थाना अध्यक्ष, राज कुमार तिवारी बी. ए. ओ प्रमोद कुमार एक. आई. बी. पी. सिंह एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।

गया जिले के इमामगंज प्रखण्ड के नवविवाहित जोड़ों को विदाई सामग्री दी गई जिसका उद्घाटन इमामगंज के CRPF सहायक कमान्डेण्ट प्रदीप कुमार प्रखण्ड प्रमुख कलावती देवी, रानीगंज सरपंच, विमला देवी मुखिया एवं सामाजसेवीगण के समक्ष सम्पन्न की गई ।
