गया के आजादपार्क
गया के आजादपार्क के 101 कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह कर धूम-धाम से हिन्दू रिती रिवाजों से विवाह कराया एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन गया जिला के उप विकास आयुक्त विजय कुमार, बेलागंज विधायक पूर्व मंत्री डा० प्रेम कुमार ने किया जिसमें विशिष्ठ अतिथि विश्वनाथ यादव भाकपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मकसुद मंजर आदि के उपस्थिति में धुम-धाम से संपन्न किया गया।
