विदाई सामग्री वितरण
लॉकडाउन में सरकार द्वारा निर्गत नियमों का पालन करते हुए नवविवाहित जोड़ों को कन्या विवाह & विकास सोसाईटी कि ओर से संस्था के पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा
विदाई सामग्री दिया गया ।

कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा जरूरतमंदो और गरीब नवविवाहितों के बीच विदाई सामग्री वितरण किया गया। जिसमें ट्रंक, तोषक, रजाई, बेडशीट, 2 तकिया, वर-वधु वस्त्र, तथा श्रृंगार सामग्री इत्यादि है तथा लोगों में बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाने को जागरूक किया गया और सामुहिक विवाह के लिए लोगों का जागरूक किया गया।

17.12.2011 को विदाई समारोह में 21 नवविवाहित जोड़ों को एक साथ विदाई समारोह के अवसर
पर विदाई सामग्री ट्रंक, तोषक, रजाई, तकिया, बेडशीट एवं वर-वधु का वस्त्र देकर सम्मान के साथ विदाई की गई एवं रात्रि में भोजपुरी कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण किया गया।

कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा नवविवाहित जोड़ों को उनके घर पर विदाई सामग्री वितरण करते संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ।

कन्या विवाह & विकास सोसाईटी द्वारा सामुहिक विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ों को संस्था द्वारा विदाई सामग्री दिया गया ।

गया जिले के डुमरिया, ईमामगंज, टनकुप्पा, बोधगया प्रखण्ड के 112 कन्याओं को विवाह के समय विदाई सामग्री दी गई, जिसमें भिन्न-भिन्न जगहों पर संस्था के भिन्न-भिन्न पदाधिकारियों के द्वारा विदाई सामग्री वितरण रते हुए एक दृश्य ।

गया धर्मसभा भवन में 51 निविवाहित जोड़ों में एक साथ विदाई समारोह का आयोजन किया जिसका उद्घाटन राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी०पी० सिन्हा ने किया मुख्य अतिथि के रूप में जदयु महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल शिवराम डालमीया, जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल यादव एवं समाजसेवीगण उपस्थित रहे।

गया जिला के मानपुर, चन्दौती, टेकारी, डोभी, इमामगंज, फतेहपुर, बोधगया, मोहनपुर, वजीरगंज, परैया, गुरूआ, गुरारू, डुमरिया आदि प्रखण्डों एवं जहानाबाद, औरंगाबाद, पटना जिले में 112 कन्याओं को विदाई सामग्री दी गई जिसमें ट्रंक, तोषक, तकिया, रजाई, बेडशीट, तकिया कवर, मच्छरदानी, श्रृंगार समान एवं वर-वधु का वस्त्र वितरण किया गया।

गया, पटना पुर्णिया, अररिया, नवादा, नालंदा, कैमुर, जमुई, अरवल, जहानाबाद आदि जिलों में कन्याओं को विदाई सामग्री दी गई।

जनवरी से मई माह तक गया, जहानाबाद, नवादा जिले के भिन्न-भिन्न प्रखण्डों में कन्याओं के विवाह के समय उनके घर पर विदाई सामाग्री ट्रंक, तोषक, रजाई, तकिया, बेडसीट, वस्त्र वधु का वस्त्र एवं श्रृंगार सामाग्री देकर सम्मान के साथ विदा करने का काम किया गया है।
