भभुआ (कैमुर)
संस्था के सचिव एवं पदाधिकारी के द्वारा विदाई सामाग्री देकर उन्हे विदा किया गया। भभुआ ( कैमुर) जिले के माँ मुण्डेश्वरी धाम के प्रांगण में 101 कन्याओं का सामुहीक विवाह समारोह का आयोजन कर उन्हें हिन्दु रिति रिवाज से शुभ विवाह सम्मपन्न कराया गया एवं विदाई सामाग्री देकर विदा किया गया ।
