anaya Vivah & Vikash Society - Regd. Under Section Society Act 21/1860
बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश राज्य के सभी तबके कन्याओं का सर्वेक्षण करना उनका निबंधन करना और उसके बाद उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं जरूरत पड़ने पर उन्हें सहायता प्रदान करना तथा उच्च शिक्षा के लिए जागरूक करते हुए सहयोग प्रदान करना
वैसे कन्या जिनके माता-पिता अपने कन्या को पढ़ाने में असमर्थ हैं तो वैसी कन्याओं को संस्था द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान के माध्यम से अच्छी शिक्षा देना उसके बाद उनका रोजगार मुहैया कराना तथा विवाह योग्य होने पर उन्हें संस्थान के द्वारा सर सम्मान के साथ विवाह करा कर घर गृहस्ती के सामग्री के साथ विदा करना|
वैसी कन्याएं या महिलाएं जिन्हें सिलाई कटाई तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है और उनके अंदर कला है तो उनके लिए स्वरोजगार देना तथा उन्हें समाज सेवा करते हुए बेरोजगारी को दूर करने का लोगों को जागरूक करना
वैसे शिक्षित कन्या जोकि शिक्षित होकर बेरोजगार घर बैठे हुए हैं वैसी कन्याओं एवं महिलाओं को संस्थान द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में शिक्षक के पद पर नियुक्ति कर उनकी बेरोजगारी को दूर करना तथा समाज के वैसी कन्या जिनके माता-पिता शिक्षित बनाने में असमर्थ है वैसी कन्याओं को शिक्षा देकर लोगों को शिक्षित बनाना
विवाह योग्य कन्या जोकि अंतरजातीय विवाह एवं प्रेम विवाह करना चाहते हैं वैसी कन्याओं को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन करने के लिए उन्हें विवाह करा कर दहेज प्रथा समाप्त करना एवं अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन करने के लिए लोगों को शिविर लगाकर जागरूक करना एवं प्रोत्साहन देना यह संस्था का मुख्य उद्देश्य एवं लक्ष्य है
संस्थान में निबंधित कन्या को बाल विवाह नहीं करने पर एवं दहेज रहित विवाह करने पर संस्थान के द्वारा उनके विवाह के समय विदाई समग्र उपहार स्वरूप उनके सदस्यता फॉर्म पर अंकित किए गए दिया जाएगा
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के द्वारा वैसी कन्या जिनके माता-पिता नहीं है अनाथ है गरीब हैं असहाय हैं वैसी कन्याओं के लिए कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के द्वारा छात्रावास हॉस्टल की व्यवस्था की जा रही है जिसमें निशुल्क शिक्षा एवं रहने खाने की व्यवस्था दी जाएगी बशर्ते उस कन्या का निबंधन संस्था में पहले होनी चाहिए
© KVVS is Proudly Owned by KANYA VIVAH AND VIKASH SOCIETY